मोहब्बत नशा है - Mohabbat Nasha Hai (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Hate Story 4)

Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: टोनी कक्कर
Lyrics By: कुमार
Performed By: टोनी कक्कर, नेहा कक्कर

इश्क में मिला है, दर्द उम्र भर का
आसमाँ है भीगा भीगा, मेरी नज़र का
सोचा नहीं था, जो भी हुआ है
मोहब्बत नशा है, ये कैसी सज़ा है
दिल के तड़पने का भी
अपना मज़ा है
मोहब्बत नशा है...

आँखों को गिला है जो, पलकों पे लिखा है वो
तेरी बेरुखी से मुझे ऐतराज़ है
तू जो है खफा तो, ऐसा जो हुआ तो
धड़कनों से मेरी, दिल नाराज़ है
तेरे बिना लगे मुझे
इश्क तन्हाइयों से भरा है
मोहब्बत नशा है...

टूटी हुई नींदों से, कैसे जोड़ूँ सपने
तुझसे हूँ पूछती, बस यही बात मैं
लम्हें तेरी यादों के, ले के इन बाहों में
लेती रहूँ करवटें, सारी-सारी रात मैं
तेरी वजह से है ये गम
या तकदीर की ये खता है
मोहब्बत नशा है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...