नंगा पुंगा दोस्त - Nanga Punga Dost (Shreya Ghoshal, PK)

Movie/Album: पीके (2014)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वान्नद किरकिरे
Performed By: श्रेया घोषाल

भागी-भागी जिंदगी रे
पीछे-पीछे मैं चली रे
नई राहें नए-नए मोड़
अंजानी गली में मिला
आवारा सा बंजारा सा
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा दोस्त
आया है कहाँ से वो
क्या ढूँढने वो आया है
एक बूँद भी उसने ना पी
पर पीके वो कहलाया है
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा दोस्त...

कभी लगता है जोकर है वो
कभी लगता लोफर
चोर उचक्का निपट अनाड़ी
साइंस का प्रोफ़ेसर
दुनिया नशे में टल्ली थी
ये होश में उसे लाया था
थर्रा दे जो पूरी धरती को
वो सवाल उसने उठाया था
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा...

मुस्काने का गुर भी सिखाया
पीना सिखाया गम
यादें करोड़ों जिसने दी
उसे कैसे भुलाएँ हम
तारीख में ऐसा कोई
ना आया है, ना आया था
एक बूँद भी उसने ना पी
पर पीके वो कहलाया था
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...