प्यार तूने क्या किया - Pyaar Tune Kya Kiya (Sonu Nigam, Alka Yagnik, K.S.Chithra, Title Track)

Movie/Album: प्यार तूने क्या किया (2001)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: नितिन रायक्वार
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक, के.एस.चित्रा

प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
प्यार तूने क्या किया
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ
प्यार तूने क्या किया...

पहली दफाओं से देख कर
होने लगा कुछ ऐसा असर
खुद से हुई मैं बेखबर
मैं हूँ यहाँ, दिल मेरा है वहाँ
प्यार तूने क्या किया...

तू दे रहा है एहसास ये
जैसे कोई मेरे पास है
जिसके बदन को छू कर
मेरे बदन को छू रही है हवा
प्यार तूने क्या किया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...