रोते रोते हँसना सीखो - Rote Rote Hansna Seekho (Kishore Kumar, Rajeshwari, Andhaa Kaanoon)

Movie/Album: अंधा कानून (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, राजेश्वरी

रोते रोते हँसना सीखो, हँसते हँसते रोना
जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना
रोते रोते हँसना सीखो...

हम दो एक हमारी प्यारी-प्यारी मुनिया है
बस यही छोटी सी अपनी सारी दुनिया है
खुशियों से आबाद है, अपने घर का कोना-कोना
रोते रोते हँसना सीखो...

बड़ी-बड़ी खुशियाँ हैं, छोटी-छोटी बातों में
नन्हें-मुन्ने तारे जैसे लम्बी रातों में
बड़ी-बड़ी खुशियाँ हैं, छोटी-छोटी बातों में
ऐसा सुन्दर है ये जीवन, जैसे कोई सपन सलोना
रोते रोते हँसना सीखो...

मौसम बदले तो मत डर जाना गुड़िया रानी
सावन में बिजली चमकेगी बरसेगा पानी
धरती अम्बर भीग जाएँ, नैनों को नहीं भिगोना
रोते रोते हँसना सीखो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...