तेरे मेरे सपने खिले - Tere Mere Sapne Khile (Hema Sardesai, Udit Narayan, Vinod Rathod, Tere Mere Sapne)

Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1996)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हेमा सरदेसाई, उदित नारायण, विनोद राठोड़

तेरे मेरे सपने खिले
यारों के दिल मिले
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही है यार ज़िन्दगी के सिलसिले
तेरे मेरे सपने...

मैंने तेरी नज़र से देखा ये जहां
तूने मेरी नज़र से देखा ये जहां
मैं भी खुश हो गया, तू भी खुश हो गया
हो गए दूर हम दोनों के सब गिले
तेरे मेरे सपने...

अपने दिल की ख़ुशी, अपना ग़म आप है
हम जिसे ढूंढते हैं, वो हम आप हैं
किस कदर दूर है, किस कदर पास है
मंज़िलें रास्ते और ये फासले
तेरे मेरे सपने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...