उफ्फ़ - Uff (Harshdeep Kaur, Benny Dayal, Bang Bang)

Movie/Album: बैंग-बैंग (2014)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: हर्षदीप कौर, बेनी दयाल

उफ्फ़ मेरे दिल में थोड़ी खाली सी जगह थी
उफ्फ़ तुने आ के बिन किराये ये जगह ली
कुछ कह भी ना सकी, ये कैसी बेबसी
यूँ चुपके-चुपके आया बिन बुलाया मेहमां
उफ्फ़ मेरे दिल में थोड़ी खाली सी जगह थी
हमको ना खबर कब कैसे आया वो
दिल से खुस-फुस क्या फरमाया वो
उफ्फ़ मेरे दिल में...

क्या-क्या कराओगी ख्वाबों में हमसे
बदलूँ मैं रंग कितने खामखाँ
उड़ा-उड़ा बन के गुब्बारा
मेरा दिल बुद्धू बेचारा
हौले-हौले तूने पुकारा
जहाँ भी वहाँ ये जाए
चलो-चलो यूँ आँखें मीचे
धीरे-धीरे ये तेरे पीछे
ज़रा-ज़रा ये खींचे खींचे, देखो ना देखो
हमको ना खबर...

कहने को तो, तेरी वजह से है
सारा जहां, नई जगह सी है
सबको खबर और सबको पता भी है
ये जो हुआ
देखो अभी तो छोड़ो, तुम भी अब ये बहाना तो
दिल के बदले दिल नज़राना दो
हमको ना खबर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...