उम्मीद - Ummeed (Amrita Kaak, Shabab Shabri, Dangerous Ishq)

Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अमृता काक, शबाब सबरी

तुझसे दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझसे दूर होने...
तेरे बिन ये साँसें ना चलें
तेरे बिन शामें ना ढलें
तेरे बिन बैरागी दिल जले, दिल जले
तुझसे दूर होने...

चाहे कितनी भी हो मजबूरी
चाहे कितने भी उलझे हो रिश्तें
चाहे ग़म के पहाड़ भी टूटे
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझसे दूर होने...
तेरे बिना इरादे कुछ नहीं
तेरे बिन मुरादें कुछ नहीं, कुछ नहीं

मालूम ना रस्ता ना मंज़िल
मालूम है टूटा साहिल
मालूम सफ़र है मुश्किल
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझसे दूर होने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...