बेखुदी का बड़ा सहारा - Bekhudi Ka Bada Sahara (S.P.Balasubrahmanyam, Ek Hi Bhool)

Movie/Album: एक ही भूल (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमण्यम

बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
लोग मरते हैं मौत आने से
हमको इस ज़िंदगी ने मारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

आदमी कुछ भी कर नहीं सकता
वक़्त ऐसा गुज़र नहीं सकता
वक़्त ऐसा मगर गुज़ारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

कितनी हल्की है, कितनी बोझिल है
कोई औरत नहीं ये बोतल है
बन्द इसमें जहान सारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

इस मुक़द्दर का ये सितम देखो
डूबते जा रहे हैं हम देखो
और वो सामने किनारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...