देखो जी देखो मीठी - Dekho Ji Dekho Meethi (Md.Rafi, Geeta Dutt, Mai Baap)

Movie/Album: माई बाप (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, गीता दत्त

देखो जी देखो, मीठी अदा से
जलने वाले जले, अपनी बला से
देखो जी देखो...

कैसी है एक कहानी, ये आरज़ू दिवानी
करती है कुछ इशारे, मौसम की ये जवानी
दामन बचा के जाएँ, रातें न अब सुहानी
देखो जी देखो...

वादे किये तो टाले, अरमाँ न कुछ निकाले
गुज़रा है एक ज़माना, बाहें गले में डाले
देखो न भूल जाना, ये दिन है जाने वाले
देखो जी देखो...

दुनिया का हमको डर क्या, देखें इधर उधर क्या
हम हो चुके दीवाने, अपनी हमें खबर क्या
बोलो सिवा तुम्हारे, आये हमें नज़र क्या
देखो जी देखो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...