Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज
Performed By: शिवम पाठक
एक दिल है, एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक मैं हूँ, एक ईमान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है...
इश्क भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरी बात ज़ात जज़्बात भी तू
परवाज़ भी तू, रूह-ए-साज़ भी तू
मेरी साँस नब्ज़ और हयात भी तू
मेरा राज़ भी तू, पुखराज भी तू
मेरी आस प्यास और लिबास भी तू
मेरी जीत भी तू, मेरी हार भी तू
मेरा राज राज और मिज़ाज भी तू
मेरे इश्क के हर मकाम में
हर सुबह में, हर शाम में
इक रुतबा है, एक शान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है...
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज
Performed By: शिवम पाठक
एक दिल है, एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक मैं हूँ, एक ईमान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है...
इश्क भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरी बात ज़ात जज़्बात भी तू
परवाज़ भी तू, रूह-ए-साज़ भी तू
मेरी साँस नब्ज़ और हयात भी तू
मेरा राज़ भी तू, पुखराज भी तू
मेरी आस प्यास और लिबास भी तू
मेरी जीत भी तू, मेरी हार भी तू
मेरा राज राज और मिज़ाज भी तू
मेरे इश्क के हर मकाम में
हर सुबह में, हर शाम में
इक रुतबा है, एक शान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...