Movie/Album: बीवी ओ बीवी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार
गोरी हो काली हो, या नखरेवाली हो
कैसी भी दुल्हन दिला दे
हाथों में तेरे, सबकी है डोरी
अपना भी चक्कर चला दे
गोरी हो काली हो...
बाजा बजेगा, शादी रचेगी
घूँघट में गोरी हँसेगी
तूने सभी का जोड़ा बनाया
अपना भी टाँका भिड़ा दे
गोरी हो काली हो...
जीवन की गाड़ी, दो पहियों वाली
घर को बनाए घर वाली
है दूर मंज़िल, बेचैन है दिल
गाड़ी को धक्का लगा दे
गोरी हो काली हो...
बम्बई का जादू, ऐसा है न्यारा
कोई रहे न कुँवारा
अरमान सारे हो जाएँ पूरे
जल्दी से दुल्हा बना दे
गोरी हो काली हो...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार
गोरी हो काली हो, या नखरेवाली हो
कैसी भी दुल्हन दिला दे
हाथों में तेरे, सबकी है डोरी
अपना भी चक्कर चला दे
गोरी हो काली हो...
बाजा बजेगा, शादी रचेगी
घूँघट में गोरी हँसेगी
तूने सभी का जोड़ा बनाया
अपना भी टाँका भिड़ा दे
गोरी हो काली हो...
जीवन की गाड़ी, दो पहियों वाली
घर को बनाए घर वाली
है दूर मंज़िल, बेचैन है दिल
गाड़ी को धक्का लगा दे
गोरी हो काली हो...
बम्बई का जादू, ऐसा है न्यारा
कोई रहे न कुँवारा
अरमान सारे हो जाएँ पूरे
जल्दी से दुल्हा बना दे
गोरी हो काली हो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...