जाने के जाने ना - Jaane Ke Jaane Na (Sonu, Sukhwinder, Krishna, Jaan-e-Mann)

Movie/ Album: जान-ए-मन (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सोनू निगम, सुखविन्दर सिंह, कृष्णा बेउरा

पिया की जुदाई में
चाँद का गुब्बारा है
रात को चढ़ाया था
दिन में उतारा है
बेचारा बेचारा, बेचारा बेचारा
इश्क़ का मारा है

जाने के जाने ना, माने के माने ना
जाने ज़माना पर पिया ही जाने ना
मन जाने जान-ए-मन
मन जाने जान-ए-मन
पिया मन जाने ना
जाने के जाने ना...

रज़ा बशर्क़ी, क़ज़ा बशर्क़ी
मज़ा बशर्क़ा, सज़ा बशर्क़ी
ज़बान सी ले, ख़ामोश कीलें
लगा ले लब से, दुशांदा पी ले
तेरी आशिक़ी, तेरी दोस्ती
सदा का घाटा, उस पे पुश्ती
ज़बान-ए-उलमा, ख़याल-ए-सूफ़ी
नहीं सुनी तो, है बेवकूफी

हो टूटी फूटी शायरी में
लिख दिया है डायरी में
आखिरी ख़्वाहिश हो तुम
लास्ट फ़रमाइश हो तुम
तू समझता क्यूँ नहीं है
दिल बड़ा गहरा कुआँ है
आग जलती है हमेशा
हर तरफ़ धुआँ धुआँ है
कूद जा, पिया मिलेगी
हिल ज़रा, दुनिया हिलेगी
वरना माय डिअर, हाराकीरी कर
हाराकीरी कर, हाराकीरी कर
मन जाने जान-ए-मन...

कोई तो जलवा दिखा दे
गर पिया से इश्क़ है
जान जाती है तो जाए
छोटा-सा तो रिस्क है
तू अगर नाखून से काटे
हीरा भी कट जाएगा
आँख भर के देख ले तो
बल्ब भी फट जाएगा
प्यार का सिस्टम वही है
तेरा तो प्रीतम वही है
वो नहीं तो, हाराकीरी कर
हाराकीरी कर, हाराकीरी कर
मन जाने जान-ए-मन...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...