Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: नीति मोहन
नैनों वाले ने
नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला
छलकाई मधुशाला
मेरा चैन रैन नैन
अपने साथ ले गया
नैनों वाले ने...
पग पग डोलूँ रे
पग पग डोलूँ रे, डगमग सी मैं चलती
हूँ जगमग लौ सी जलती
तेरे नैनों की कैसी मदीरा
थर्र-थर्र काँपूँ रे तेरे पीर से छिपती
चन्दन पे नाग सी लिपटी
मैं बेहोश तू नशा
ऐसी मोह की दशा
मेरा चैन रेन नैन
अपने साथ ले गया
नैनों वाले ने...
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: नीति मोहन
नैनों वाले ने
नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला
छलकाई मधुशाला
मेरा चैन रैन नैन
अपने साथ ले गया
नैनों वाले ने...
पग पग डोलूँ रे
पग पग डोलूँ रे, डगमग सी मैं चलती
हूँ जगमग लौ सी जलती
तेरे नैनों की कैसी मदीरा
थर्र-थर्र काँपूँ रे तेरे पीर से छिपती
चन्दन पे नाग सी लिपटी
मैं बेहोश तू नशा
ऐसी मोह की दशा
मेरा चैन रेन नैन
अपने साथ ले गया
नैनों वाले ने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...