Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: शमशाद बेगम
पी के घर आज, प्यारी दुल्हनिया चली
रोयें माता पिता, उनकी दुनिया चली
पी के घर आज...
भईया बहना के दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाना था परदेस रे
छोड़ कर अपने बाबुल का अंगना चली
पी के घर आज...
मईया बाबा ने सुख मोहे सारे दिये
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिये
साथ ले के मैं सारा गगनवा चली
पी के घर आज...
कोई गुण ढंग न मुझमें कोई बात है
मोरी चुड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
पी के घर आज...
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: शमशाद बेगम
पी के घर आज, प्यारी दुल्हनिया चली
रोयें माता पिता, उनकी दुनिया चली
पी के घर आज...
भईया बहना के दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाना था परदेस रे
छोड़ कर अपने बाबुल का अंगना चली
पी के घर आज...
मईया बाबा ने सुख मोहे सारे दिये
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिये
साथ ले के मैं सारा गगनवा चली
पी के घर आज...
कोई गुण ढंग न मुझमें कोई बात है
मोरी चुड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
पी के घर आज...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...