Movie/Album: क्रोधी (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
हज़ारों साल से इन्साँ का दिल आँसू बहाता है
हज़ारों साल में कोई मसीहा बन के आता है
वो मसीहा आया है, आया है
वो मसीहा आया है, आया है
बहुत दिनों ग़म ने हमें तड़पाया है
वो मसीहा आया है...
काँटों में पर्वत पे देखो
महका है फूल बहारों का
वो एक अकेला है जिसके
दिल में दर्द हज़ारों का
वो एक अकेला मसीहा आया है
दवा सभी बीमारों की लाया है
वो मसीहा आया है...
लो वो आगे चल निकला है
तुम उसके पीछे हो जाओ
या पहुँचो अपनी मंज़िल पे
या इन रस्तों में खो जाओ
क़सम उठा के उसने क़दम उठाया है
वो मसीहा आया है...
डर ख़ौफ़ भरम सब हार गए
इंसान की हिम्मत जीत गई
जागो देखो खोलो आँखें
वो रात दुखों की बीत गई
उठो किसी ने नींद से तुम्हें जगाया है
वो मसीहा आया है...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
हज़ारों साल से इन्साँ का दिल आँसू बहाता है
हज़ारों साल में कोई मसीहा बन के आता है
वो मसीहा आया है, आया है
वो मसीहा आया है, आया है
बहुत दिनों ग़म ने हमें तड़पाया है
वो मसीहा आया है...
काँटों में पर्वत पे देखो
महका है फूल बहारों का
वो एक अकेला है जिसके
दिल में दर्द हज़ारों का
वो एक अकेला मसीहा आया है
दवा सभी बीमारों की लाया है
वो मसीहा आया है...
लो वो आगे चल निकला है
तुम उसके पीछे हो जाओ
या पहुँचो अपनी मंज़िल पे
या इन रस्तों में खो जाओ
क़सम उठा के उसने क़दम उठाया है
वो मसीहा आया है...
डर ख़ौफ़ भरम सब हार गए
इंसान की हिम्मत जीत गई
जागो देखो खोलो आँखें
वो रात दुखों की बीत गई
उठो किसी ने नींद से तुम्हें जगाया है
वो मसीहा आया है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...