बहुत खूबसूरत गज़ल - Bahut Khoobsurat Ghazal (Kumar Sanu, Shikari)

Movie/Album: शिकारी (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू

बहुत खूबसूरत ग़ज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत ग़ज़ल...

मिले कब कहाँ, कितने लम्हें गुज़ारे
मैं गिन-गिन के वो सारे पल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल...

तुम्हारे जवाँ खूबसूरत बदन को
तराशा हुआ एक महल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल...

ना पूछो मेरी बेक़रारी का आलम
मैं रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...