बुमब्रो बुमब्रो - Bumbro Bumbro (Sunidhi Chauhan, Shankar Mahadevan, Jaspinder Narula, Mission Kashmir)

Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, जसपिंदर नरूला

बुमब्रो बुमब्रो श्याम रंग बुमब्रो
आये हो किस बगिया से, हो हो तुम
बुमब्रो बुमब्रो...

भँवरे ओ श्याम भँवरे खुशियों को साथ लाये
मेहँदी की रात में तुम ले के सौगात आये

काजल का रंग लाये, नज़रें उतारने को
बागों से फूल लाये, रस्ते सँवारने को
आओ मेहँदी की छाँव में गीत सुनाएँ, बुमब्रो
झूमे नाचे साज़ उठाएँ जश्न मनाएँ, बुमब्रो
बुमब्रो बुमब्रो...

खिल खिल के लाल हुआ, मेहँदी का रंग ऐसे
गोरी हथेलियों पे, खिलते हों फूल जैसे
ये रंग धूप का है, ये रंग छाँव का है
मेहँदी का रंग नहीं, माँ की दुआओं का है
इस मेहँदी का रंग है सच्चा बाकी सारे झूठे
हाथों से अब मेहँदी का ये रंग कभी ना छूटे
बुमब्रो बुमब्रो...

चंदा की पालकी में, दिल की मुराद लायी
जन्नत का नूर ले के, मेहँदी की रात आई
रुख पे सहेलियों के, ख़्वाबों की रोशनी है
सबने दुआएँ माँगी, रब ने कबूल की है
ये हाथों में मेहँदी है या शाम की लाली, बुमब्रो
चाँद सितारे रहकर आएँ रात की डाली, बुमब्रो
बुमब्रो बुमब्रो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...