Movie/Album: दीवाने (2000)
Music By: संजीव दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, उदित नारायण
करूँ क्या दिल तो जाने ना
करूँ क्या दिल तो माने ना
है दीवाना बड़ा, इसे बेकरारी ना दो
होश में आये ना, इसे वो ख़ुमारी ना दो
मैंने बरसों से इसको सीने में है छुपा के रखा
बेखबर है ये, ये तो जाने ना, प्यार होता है क्या
चुराओ ना दिल, चुराओ ना दिल
चुराओ ना दिल, चुराओ ना दिल...
एहसास ना जाने कैसा जगे
देखूँ तुझे तन पिघलने लगे
आलम जिसे छू के बेताब है
मेरी मोहब्बत में वो आग है
क्यों जलाते हो ऐसे मौसम में दर्द समझो ज़रा
बहके अरमां है, प्यासी धड़कन है, मैं करूँ भी तो क्या
चुराओ ना दिल...
तेरी खता है ना मेरा कसूर
ये सब तो है आशिकी का सुरूर
बाहों में मुझको बिखर जाने दे
हद से भी आगे गुज़र जाने दे
तेरी आँखों ने मेरी आँखों से, जाने क्या कह दिया
ना सँभलने दे एक पल को भी, है ये कैसा नशा
चुराओ ना दिल...
Music By: संजीव दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, उदित नारायण
करूँ क्या दिल तो जाने ना
करूँ क्या दिल तो माने ना
है दीवाना बड़ा, इसे बेकरारी ना दो
होश में आये ना, इसे वो ख़ुमारी ना दो
मैंने बरसों से इसको सीने में है छुपा के रखा
बेखबर है ये, ये तो जाने ना, प्यार होता है क्या
चुराओ ना दिल, चुराओ ना दिल
चुराओ ना दिल, चुराओ ना दिल...
एहसास ना जाने कैसा जगे
देखूँ तुझे तन पिघलने लगे
आलम जिसे छू के बेताब है
मेरी मोहब्बत में वो आग है
क्यों जलाते हो ऐसे मौसम में दर्द समझो ज़रा
बहके अरमां है, प्यासी धड़कन है, मैं करूँ भी तो क्या
चुराओ ना दिल...
तेरी खता है ना मेरा कसूर
ये सब तो है आशिकी का सुरूर
बाहों में मुझको बिखर जाने दे
हद से भी आगे गुज़र जाने दे
तेरी आँखों ने मेरी आँखों से, जाने क्या कह दिया
ना सँभलने दे एक पल को भी, है ये कैसा नशा
चुराओ ना दिल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...