दीवाने प्यार के - Deewane Pyaar Ke (Udit Narayan, Kumar Sanu, Alka Yagnik, Deewane)

Movie/Album: दीवाने (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, कुमार सानू, अल्का याग्निक, अजय देवगन

कितनी मोहब्बत किसको
कौन यहाँ करता है
ये कोई भी ना जाने
दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
ना माने, प्यार के बिन दिल ना माने

ये कौन सी मंज़िल है, ये कौन सा मक़ाम है
आँखों में कोई चेहरा, होंठों पे कोई नाम है

दुनिया में क्या है धोखा ही धोखा
मुझको तो बस है तुझपे भरोसा
ज़ुल्फों के साये, रेशम-सी बाहें
तेरे लिए हैं मेरी वफायें
शम्मा है दीवानी, वो ना कभी समझेगी
क्यों जलते हैं परवाने
दीवाने प्यार के हैं...

उसने देखा ही नहीं, अपनी हथेली को कभी
उसमे धुंधली-सी कहीं, मेरी भी लकीर तो है

आया है मौसम दिल की लगी का
आलम ना पूछो दीवानगी का
ना होश है ना मुझको ख़बर है
ये सब तेरी चाहत का असर है
सर्द हवा के झोंके, देखो इस रुत में भी
मुझे आये हैं जलाने
दीवाने प्यार के हैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...