मेरे संग संग आया - Mere Sang Sang Aaya (Kishore Kumar, Rajput)

Movie/Album: राजपूत (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

अकेला गया था मैं हाँ मैं
न आया अकेला
मेरे संग-संग संग-संग संग
आया तेरी यादों का मेला
अकेला गया था...

तेरी गली से मैं जब निकला
सब कुछ देखा बदला बदला
जैसा अब है, ऐसा कब था
ये मौसम अलबेला
मेरे संग-संग आया...

जी करता है वापस जाऊँ
जाकर तुझको साथ ले आऊँ
मैं यादों के इस मेले में
कैसे रहूँ अकेला
मेरे संग-संग आया...

Sad
अकेला गया था मैं हाँ मैं
और आया भी अकेला
कहीं पीछे छूटा तेरी
यादों का मेला
अकेला गया था...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...