सो जा चंदा राजा - So Ja Chanda Raja (Mahalakshmi Iyer, Mission Kashmir)

Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर

सो जा चंदा राजा सो जा
चल सपनों में चल
नींद की परियाँ पहन के आई
पैरों में पायल
तुझको अपने नरम परों पर लेकर जाएगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएगी

धरती से कुछ दूर कहीं सात समुंदर पार
आकाशों के बीच है सपनों का संसार
वो ज़मीं है प्यार की, वहाँ सिर्फ प्यार है
मेरे चाँद जा वहाँ तेरा इंतज़ार है
सो जा चंदा राजा...

जिन परियों के हुस्न पर जन्नत हो कुरबान
उन परियों के देस में होगा तू मेहमान
है नयी कहानियाँ जो तुझे सुनाएगी
तेरे साथ नाचेंगी, तेरे साथ गाएँगी
सो जा चंदा राजा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...