ऐ चाँद तेरी चांदनी - Aye Chaand Teri Chandni (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Tera Jadoo Chal Gayaa)

Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

ऐ चाँद तेरी चांदनी की कसम
मेरे पास भी एक चाँद है
तुझमें तो फिर भी दाग है
मेरा चाँद तो बेदाग़ है
तेरी दूरियों की कसम
मेरा चाँद मेरे पास है
ऐ चाँद तेरी...

किरणों से भरी सुबह हो
तारों से भरी शाम
मौजों में तेरा चेहरा
फूलों में तेरा नाम
मेरे महबूब सनम
तू मेरा एहसास है
ऐ चाँद तेरी...

तारीफ़ करो ना इतनी तुम
साँसें हैं रुकी जाती
आती है शर्म-सी मुझको
आँखें हैं झुकी जाती
मेरी धड़कनों में सनम
हर घड़ी तेरी प्यास है
ऐ चाँद तेरी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...