Movie/Album: बेमिसाल (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है
ये कश्मीर है, ये कश्मीर है
कितनी खूबसूरत ये...
पर्वतों के दरमियाँ हैं
जन्नतों के दरमियाँ हैं
आज के दिन हम यहाँ हैं
साथी ये हमारी तकदीर है
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
ये कशमीर है...
इस ज़मीं से आसमाँ से
फूलों के इस गुलसिताँ से
जाना मुश्किल है यहाँ से
तौबा ये हवा है या ज़ंजीर है
कितनी खूबसूरत ये...
ऐ सखी देख तो नज़ारा
इक अकेला बेसहारा
कौन है वो हम ग़म का मारा
मुझसा कोई आशिक़ ये दिलजीर है
अरे, कितनी खूबसूरत ये...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है
ये कश्मीर है, ये कश्मीर है
कितनी खूबसूरत ये...
पर्वतों के दरमियाँ हैं
जन्नतों के दरमियाँ हैं
आज के दिन हम यहाँ हैं
साथी ये हमारी तकदीर है
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
ये कशमीर है...
इस ज़मीं से आसमाँ से
फूलों के इस गुलसिताँ से
जाना मुश्किल है यहाँ से
तौबा ये हवा है या ज़ंजीर है
कितनी खूबसूरत ये...
ऐ सखी देख तो नज़ारा
इक अकेला बेसहारा
कौन है वो हम ग़म का मारा
मुझसा कोई आशिक़ ये दिलजीर है
अरे, कितनी खूबसूरत ये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...