आजा गुफाओं में आ - Aaja Gufaaon Mein Aa (Vasundhara Das, K.K., Aks)

Movie/Album: अक्स (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: वसुंधरा दास, के.के.

आजा गुफाओं में आ
आजा गुफाओं में आ
आजा गुनाह कर ले
आजा गुफाओं में आ...

चेहरे पे चेहरा, चढ़ता है चेहरा
चेहरा बदलता है, चेहरा ही चलता है
चेहरा सियाह कर ले
आजा गुनाह कर...

साँसें उबलने दे, तारीकी बढ़ने दे
रूहें अंधेरों में जलती हैं, जलने दे
मुझसे निबाह कर ले
आजा गुनाह कर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...