चाहे लाख ज़माना रोके - Chaahe Lakh Zamana Roke (Asha Bhosle, Chandan)

Movie/Album: चंदन (1958)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले

चाहे लाख ज़माना रोके
ज़माना रोके, ये दुनिया टोके
दिल रहेगा किसी का हो के...

दिल आयेगा आखिर दिल है
समझाना इसे मुश्किल है
ये जवानी दीवानी, करे मनमानी
ये हँस हँस के खाए धोखे
चाहे लाख ज़माना रोके...

सबसे अच्छी दिल की दुनिया
प्यार का है ये डेरा
इस दुनिया में दिल का वाली
प्रीतम करे बसेरा
ये दिलवाले प्यार के बंदे
बैठे हुये हैं दिल खो के (सुनो जी सुनो)
बैठे हुये हैं दिल खो के (देखो जी देखो)
बैठे हुये हैं दिल खो के
चाहे लाख ज़माना रोके...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...