Movie/Album: एक रिश्ता (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक
मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊँगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी
तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है
तुझे प्यार से...
तेरे लिए सबको मैं आज, दिलबर छोड़ के आई
रस्मों के कसमों के सारे बंधन, तोड़ के आई
देखूँ मैं तो देखूँ सोणे यार को जब पलके उठाऊँ
ज़िन्दगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ
तेरे इश्क़ में डूबने वाला
तुझे हर पल ढूँढने वाला
एक दिल है...
आजा तेरी सूनी-सूनी मांग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाहों में आ के
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पा के
तेरे ख़्वाब सजाने वाला
तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक
मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊँगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी
तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है
तुझे प्यार से...
तेरे लिए सबको मैं आज, दिलबर छोड़ के आई
रस्मों के कसमों के सारे बंधन, तोड़ के आई
देखूँ मैं तो देखूँ सोणे यार को जब पलके उठाऊँ
ज़िन्दगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ
तेरे इश्क़ में डूबने वाला
तुझे हर पल ढूँढने वाला
एक दिल है...
आजा तेरी सूनी-सूनी मांग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाहों में आ के
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पा के
तेरे ख़्वाब सजाने वाला
तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...