Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: सोनू निगम
हे गंगा मैय्या
तू जाना हमें नाही रे
हे गंगा मैय्या
सारी धरती सारा अम्बर
गंगा जी के नाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
चाँद मेरी रातों का सपना
सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा इरादा
हर सीमा के पार
एक ही रूप के नाम कई
राम कहो या श्याम
दिल में मेरे मेरे राम...
आगे मेरे सपनों का मेला
पीछे मेरे बहार
हरे-भरे पेड़ों के नीचे
हर मौसम मल्हार
मेरे ही सपनों की पूजा
मेरे सुबह-ओ-शाम
दिल में मेरे मेरे राम...
दूर भले हो मंज़िल मेरी
पास है लेकिन ख़्वाब
आने वाले कल की लगन में
हर पल है बेताब
रस्ता चाहे जैसा हो
चलना मेरा काम
दिल में मेरे मेरे राम...
बस इतना सा ख़्वाब है...
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: सोनू निगम
हे गंगा मैय्या
तू जाना हमें नाही रे
हे गंगा मैय्या
सारी धरती सारा अम्बर
गंगा जी के नाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
चाँद मेरी रातों का सपना
सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा इरादा
हर सीमा के पार
एक ही रूप के नाम कई
राम कहो या श्याम
दिल में मेरे मेरे राम...
आगे मेरे सपनों का मेला
पीछे मेरे बहार
हरे-भरे पेड़ों के नीचे
हर मौसम मल्हार
मेरे ही सपनों की पूजा
मेरे सुबह-ओ-शाम
दिल में मेरे मेरे राम...
दूर भले हो मंज़िल मेरी
पास है लेकिन ख़्वाब
आने वाले कल की लगन में
हर पल है बेताब
रस्ता चाहे जैसा हो
चलना मेरा काम
दिल में मेरे मेरे राम...
बस इतना सा ख़्वाब है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...