जवानी जवानी जलती जवानी - Jawani Jawani Jalti Jawani (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jaani Dost)

Movie/Album: जानी दोस्त (1983)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

जवानी जवानी जलती जवानी
होंठों पे आई है आग प्यार की
जल जाए जो मुझे छू ले
पिघल जाए जो मुझे देखे
लग जाए आग प्यार की

आया चुराने गालों को तेरे
आया उड़ाने बालों को तेरे
तेरे तेरे तेरे तेरे
तेरे मैं हूँ दिल का चोर
चाहे उड़ा लो, चाहे चुरा लो
पहले मुझसे आँख मिला लो
आहा आहा आहा आहा
आहा देखो ज़रा मेरी ओर
जवानी जवानी...

मोती ना लूँगा, हीरे ना लूँगा
दिल देने आया हूँ, दिल ले के रहूँगा
आया आया आया आया
मैं आया दिल का खरीदार
मैं भी ढूँढूँ ऐसा लुटेरा
लूट ले जाए, जो दिल मेरा
तेरा तेरा तेरा तेरा
तेरा ही था इन्तज़ार
जवानी जवानी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...