कभी कुछ पल - Kabhi Kuch Pal (Anuradha Paudwal, Aarti Mukherji, Rang Birangi)

Movie/Album: रंग बिरंगी (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: योगेश
Performed By: अनुराधा पौडवाल, आरती मुखर्जी

कभी कुछ पल जीवन के
लगता है के चलते-चलते
कुछ देर ठहर जाते हैं
कभी कुछ पल...

हर दिन की हलचल से आज मिली ख़ामोशी
छलकी है तन-मन में प्यार भरी मदहोशी
बदले-बदले मौसम के मुझे रंग नज़र आते हैं
कभी कुछ पल...

ये घड़ियाँ फ़ुरसत की रोज़ कहाँ मिलती हैं
अब ख़ुशियाँ हाथ मेरा थामे हुए चलती हैं
मेरे साथ गगन ये धरती, मेरा गीत मधुर गाते हैं
कभी कुछ पल...

कितना भला लगता है, सूरज का ये ढलना
दुनिया से दूर छुप के यहाँ, तेरा-मेरा यूँ मिलना
कभी-कभी दीवानेपन की, हम हद से गुज़र जाते हैं
कभी कुछ पल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...