Movie/Album: अलबेला (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक
कहो तो ज़रा चूम लूँ
मचलती बहार में
दिल कहता है जान-ए-जाना
हद से गुज़र जाऊँ प्यार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ
तुम्हारे इस ख़ुमार में
दिल कहता है...
गेसुओं से रेशमी खुशबू चुरा लूँ
इन लबों से शबनमी लाली उड़ा लूँ
छोड़ो शरम आये मैं क्या करूँ
शरमाना क्या, घबराना क्या
कुछ भी ना अब इख्तियार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ...
देखती हैं हर घड़ी तुमको निगाहें
चाहती हैं बस तुम्हें गोरी ये बाहें
हो के जुदा तुमसे जीना नहीं
इन पलकों में सपने ले के
बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
कहो तो ज़रा चूम लूँ...
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक
कहो तो ज़रा चूम लूँ
मचलती बहार में
दिल कहता है जान-ए-जाना
हद से गुज़र जाऊँ प्यार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ
तुम्हारे इस ख़ुमार में
दिल कहता है...
गेसुओं से रेशमी खुशबू चुरा लूँ
इन लबों से शबनमी लाली उड़ा लूँ
छोड़ो शरम आये मैं क्या करूँ
शरमाना क्या, घबराना क्या
कुछ भी ना अब इख्तियार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ...
देखती हैं हर घड़ी तुमको निगाहें
चाहती हैं बस तुम्हें गोरी ये बाहें
हो के जुदा तुमसे जीना नहीं
इन पलकों में सपने ले के
बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
कहो तो ज़रा चूम लूँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...