कुछ ऐसा जहां हम बनाये - Kuch Aisa Jahaan Hum Banaye (Alka Yagnik, Shaan, Bas Itna Sa Khwaab Hai)

Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: गोल्डी बहल
Performed By: अल्का याग्निक, शान

कुछ ऐसा जहां हम बनाये
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा
पहला सावन का बादल
पहला लहराता आँचल
पहला भँवरा वो पागल
जहाँ पहला प्यार हो
कुछ ऐसा जहां...

पहली कली ने, पहली घटा से
क्या कहा है सुन ज़रा
बारिश की पहली बूँदें तुम
सूरज की पहली किरणें तुम
और मेरा पहला-पहला प्यार तुम
कुछ ऐसा जहां...

पहली तमन्ना, पहली वो ख्वाहिश
तू ही तू है जाँ मेरी
प्यार का पहला वादा तुम
आँखों का पहला सपना तुम
और ख़ुशी का पहला-पहला आँसू तुम
कुछ ऐसा जहां...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...