प्यार करने वाले - Pyar Karne Waale (Lata Mangeshkar, Manhar Udhas, Hero)

Movie/Album: हीरो (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मनहर उदास

लोगों से सुना है किताबों में लिखा है
सबने यही कहा है, सबने यही कहा है
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, डरते नहीं
जो डरते हैं वो, प्यार करते नहीं
प्यार करने वाले...

लम्बी दीवारें चुनवा दो, लाख बिठा दो पहरे
रस्ते में बिछा दो, ऊँचे पर्वत सागर गहरे
तूफ़ाँ कब रुकते हैं, बादल जब झुकते हैं
सारे कह उठते हैं, सारे कह उठते हैं
प्यार करने वाले...

प्यार छुपे न खुशबू, ये एलान कहो तो कर दूँ
चुटकी भर सिन्दूर मँगा दे, माँग मैं तेरी भर दूँ
दुनिया क्या कर लेगी, दुनिया से कहेगी
बस कहती ही रहेगी, बस कहती ही रहेगी
प्यार करने वाले...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...