Movie/Album: आरोही (1982)
Music By: आनंद सागर किरण
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मुकेश
तेरा प्यार से जीवन भर जाए
तेरे मन का मधुबन खिल जाए
लो सुहाग की ये चूड़ियाँ पहनो
तू अमर सुहागन बन जाए
तेरा प्यार से जीवन...
तेरे मन की उमंगे पूरी हों, तेरे संग रहे जीवन साथी
चन्दा से किरण का ये नाता, जैसे दीपक के संग बाती
तेरे घर में सदा उजियारा हो, तेरे राह में कलियाँ मुस्काएँ
तेरा प्यार से जीवन...
तेरे कँगना की खन-खन से, नित गूँज उठे पी का अंगना
अपने इस नूतन जीवन को, तू प्रीत के रंगों से रंगना
तू अपने पिया के मन भाए, तेरी माँग सिंदूरी सँवर जाए
तेरा प्यार से जीवन...
Music By: आनंद सागर किरण
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मुकेश
तेरा प्यार से जीवन भर जाए
तेरे मन का मधुबन खिल जाए
लो सुहाग की ये चूड़ियाँ पहनो
तू अमर सुहागन बन जाए
तेरा प्यार से जीवन...
तेरे मन की उमंगे पूरी हों, तेरे संग रहे जीवन साथी
चन्दा से किरण का ये नाता, जैसे दीपक के संग बाती
तेरे घर में सदा उजियारा हो, तेरे राह में कलियाँ मुस्काएँ
तेरा प्यार से जीवन...
तेरे कँगना की खन-खन से, नित गूँज उठे पी का अंगना
अपने इस नूतन जीवन को, तू प्रीत के रंगों से रंगना
तू अपने पिया के मन भाए, तेरी माँग सिंदूरी सँवर जाए
तेरा प्यार से जीवन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...