Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मन्ना डे
ये समां है मेरा दिल जवां
प्यार भरा है देखो ये जहां
मैं घटा हूँ तू है आसमाँ
झूम-झ्होम के आयी बहार
ये समां है मेरा दिल जवां...
बादल से बरसे नशा, छाने लेगी बेखुदी
जाने हमें किस जगह, ले के चली ज़िन्दगी
चलते चलें हम कोई नहीं गम
मौज करें हम मतवाली
ये समां है मेरा दिल जवां...
पानी पे किरणें नही, रूप की ये आग है
लहरों के संगीत में, चाहत का एक राग है
मैं भी यहाँ हूँ, तुम भी यहाँ हो
झूम के अब तो लहरा ले
ये समां है मेरा दिल जवां...
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मन्ना डे
ये समां है मेरा दिल जवां
प्यार भरा है देखो ये जहां
मैं घटा हूँ तू है आसमाँ
झूम-झ्होम के आयी बहार
ये समां है मेरा दिल जवां...
बादल से बरसे नशा, छाने लेगी बेखुदी
जाने हमें किस जगह, ले के चली ज़िन्दगी
चलते चलें हम कोई नहीं गम
मौज करें हम मतवाली
ये समां है मेरा दिल जवां...
पानी पे किरणें नही, रूप की ये आग है
लहरों के संगीत में, चाहत का एक राग है
मैं भी यहाँ हूँ, तुम भी यहाँ हो
झूम के अब तो लहरा ले
ये समां है मेरा दिल जवां...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...