आशिक बनाया आपने - Aashiq Banaya Aapne (Himesh Reshamiya, Neha Kakkar, Hate Story 4)

Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: तनिष्क बागची, हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़

मेरे बिन सूनी हैं दिल की राहें
मेरे बिन प्यासी सबकी निगाहें
जो मिले बोले भर के वो आहें
सुन ये
आशिक बनाया, आशिक बनाया
आशिक बनाया आपने
आशिक बनाया...

सीने में घुल के इश्क धड़के तो मज़ा है
होठों से पढ़ ले वो जो होठों पे लिखा है
मेरी निगाहों में तेरा चेहरा रवां है
गहरे हैं अरमां जानेजां पागल समा है
आशिकी में हाय कैसी वादियाँ हैं खिली
जान जान कह के तूने जान मेरी ले ली
मेरे लिए सबका दिल है आवारा
मेरे बिन होना नहीं है गुज़ारा
मेरे संग झूम ले आ के यारा
सुन ये
आशिक बनाया...

दीवाने रुक जा तेरा हमसे सामना है
आँखों से छू ले छूना हाथों से मना है
बेचैनियों का फासलों का सिलसिला है
दर्द-ए-जिगर का ये सबब हमको मिला है
ख्वाबों में जो आये जाए यार हम वही हैं
हम किसी को आसानी से मिलते ही नहीं हैं
मेरे बिन शामें हैं बेनज़ारा
मेरे बिन बेज़िया हर सितारा
मेरे बिन इश्क है बेसहारा
सुन ये
आशिक बनाया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...