अभी तो मोहब्बत का - Abhi To Mohabbat Ka (Alka Yagnik, Udit Narayan, Hum Ho Gaye Aap Ke)

Movie/Album: हम हो गये आपके (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

अभी तो मोहब्बत का आग़ाज़ है
अभी तो मोहब्बत का अंजाम होगा
बड़ा दिलनशीं तेरा अंदाज़ है
बड़ा खुबसूरत तेरा नाम होगा
अभी तो मोहब्बत...

ये आँखें, ये पलकें, ये बिंदिया, ये काजल
ये चूड़ी, ये कँगना, ये झुमके, ये पायल
बड़ी ही सुरीली ये आवाज़ है
इसे सुन के दिल को भी आराम होगा
अभी तो मोहब्बत...

ये मस्ती अदा की, ये ज़ुल्फों की खुशबू
ये होंठों की लाली, ये बातों का जादू
दीवाने सभी तेरे मोहताज हैं
कोई ना कोई तेरा गुलफाम होगा
अभी तो मोहब्बत...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...