ऐ मेरे सोए हुए प्यार - Aye Mere Soye Huye Pyar (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Payal Ki Jhankar)

Movie/Album: पायल की झंकार (1968)
Music By: सी.रामचन्द्र
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

आज अँधेरे को मिटाना होगा
एक नया दीप जलाना होगा
आज कुछ भूली हुई यादों को
अपनी पायल से जगाना होगा

ऐ मेरे सोये हुए प्यार ज़रा होश में आ
हो चुकी नींद बहुत जाग ज़रा जोश में आ
ज़रा होश में आ, होश में आ, होश में आ
ऐ मेरे सोये हुए...

क्या हुई तेरी हँसी, क्या हुई तेरी अदा
तेरी महफ़िल का समाँ, कभी ऐसा तो न था
फिर वही धूम मचा, फिर वो ही अन्दाज़ दिखा
हो चुकी नींद बहुत...

ये उदासी तो ना थी, तेरे आँखों में कभी
गीत गाने के है दिन, तो तुझे चुप है लगी
अपने होंठों पे ज़रा, प्यार के गीतों को भी ला
हो चुकी नींद बहुत...

वास्ता प्यार का दूँ, देख ले एक नज़र
या मुझे इतना बता, मेरी मंज़िल है किधर
तेरी दुनिया है जहां, मेरी दुनिया भी वहाँ
छोड़ कर दर ये तेरा, और जाऊँगी कहाँ
या तो खुद होश में आ, या मुझे बेहोश बना
हो चुकी नींद बहुत...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...