देर से हुआ - Der Se Hua (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Hum Ho Gaye Aap Ke)

Movie/Album: हम हो गये आपके (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

देर से हुआ, पर प्यार तो हुआ रे
ओ दिलरुबा, तूने दिल ले लिया रे हो
देर से हुआ...

क्या है मोहब्बत ये मुझको बताया
इन धड़कनों को धड़कना सिखाया
बेचैनियाँ दी मेरे प्यासे दिन को
रातों को तूने तड़पना सिखाया
मुश्किल बड़ा इंतज़ार हुआ रे
ओ दिलरुबा तूने...

आँखों से नींदें चुराता नहीं था
दर्द-ए-जिगर को बढ़ाता नहीं था
तनहा अकेली थी ये ज़िन्दगानी
कोई ख्यालों में आता नहीं था
ये हाल तो पहली बार हुआ रे
ओ दिलरुबा तूने...

मेरे ख्यालों में आवारगी थी
चाहत में ना कोई दीवानगी थी
कागज़ के फूलों में खुशबू नहीं थी
वीराना ख़्वाबों सी ये ज़िन्दगी थी
मुझको तेरा ऐतबार हुआ रे
ओ दिलरुबा तूने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...