Movie/Album: लैला (1984)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार टक
Performed By: किशोर कुमार
हो गए दीवाने तुमको, देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम, चौदहवें ही साल में
हो गए हे हे, हो गए आ हा, हो गए दीवाने
ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो, गाल पर अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में
हो गए दीवाने...
आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गए दीवाने...
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार टक
Performed By: किशोर कुमार
हो गए दीवाने तुमको, देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम, चौदहवें ही साल में
हो गए हे हे, हो गए आ हा, हो गए दीवाने
ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो, गाल पर अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में
हो गए दीवाने...
आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गए दीवाने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...