हो गए दीवाने - Ho Gaye Deewane (Kishore Kumar, Laila)

Movie/Album: लैला (1984)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार टक
Performed By: किशोर कुमार

हो गए दीवाने तुमको, देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम, चौदहवें ही साल में
हो गए हे हे, हो गए आ हा, हो गए दीवाने

ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो, गाल पर अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में
हो गए दीवाने...

आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गए दीवाने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...