मुझे साजन के घर - Mujhe Saajan Ke Ghar (Alka Yagnik, Richa Sharma, Sonu Nigam, Lajja)

Movie/Album: लज्जा (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, ऋचा शर्मा, सोनू निगम

जे मैं होणा सी पराई
दस तू ऐ नी पीत क्यूँ पाई, माए

मेहँदी लगा के आई
बिंदिया सजा के आई
चूड़ी खनका के आई
पायल छनका के आई
हो अब गीत मिलन के गाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है...

गुडिया पटोले ऐथे
मेरिया निशानियाँ
यादां रह जाणियाँ

बचपन बीता जवानी आई
साजन का संदेसा लायी
सैयां जी की सेज को जा के
फूलों से महकाना है
मुझे साजन के...

जम्दिया माँ पे आं तो
परायियाँ हो जान्दिया
पिया मर जाणियाँ
पल में नाता तोड़ चली मैं
बाबुल का घर छोड़ चली मैं
अब तो पिया के देस में सारा
जीवन मुझे बिताना है
मुझे साजन के...

बेटी की तक़दीर का लेखा
पढ़ के ममता रोई
किसी ने इसको जनम दिया
और ले जाए इसे कोई

हो सजधज के आये बाराती
लाये घोड़े हाथी
ओ तेरी शादी के मौके पे
मिल के सेहरा गायेंगे
सदा सुहागन रहे तू बन्नो
तुझे दुआएँ दे जायेंगे
आज की रैना, हम लोगों को
झूम-झूम के गाना है
मुझे साजन के...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...