पैडमैन शीर्षक गीत - Padman Title Track (Mika Singh)

Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: मीका सिंह

सुपर हीरो सुपर हीरो सुपर हीरो
हाय हाय हाय हाय

हो ठाँय ठाँय ना गोली मारे
ढाएँ ढाएँ ना एंट्री मारे
स्लो मोशन में हड्डी तोड़े ना
अरे बिल्डिंग से हाई जम्प ना मारे
नीचे से डायलॉग्स ना मारे
हाई स्पीड में नाचे गाये ना

हो ना कोई मल्टी स्टोरी बंगला
ना है कोई उड़न खटोला
पर सुपर हीरो है ये पगला
ओ वाह रे वाह रे वाह रे वाह रे
पैडमैन पैडमैन ओ पैडमैन
ओ ये है मैड मैड मैड मैड
मैड मैड मैड मैड पैडमैन

ओ काली कलकत्ते वाली
भाभी दीदी बीवी साली
पूरी या आधी घर वाली
या हो मैया
आइटम हो या लाज की मूरत
हर नारी को इसकी ज़रुरत
धन्नो हो या मुन्नी हो या शीला लैला

हरकतें रिस्की, रिस्की
फिकर इसे किसकी, किसकी
है ये नमूना नंबर वन जिद्दी
कहे जो कोई कुछ भी कुछ भी
राह चले सच की, सच की
लगता है ये कुदरत की गलती
हाँ भाड़ में जाए रे अंग्रेजी
नहीं चाहिए इम्पोर्टेड डिग्री
मेड इन इंडिया है ये जिगरी
ओ वाह रे वाह...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...