पर्दा - Parda (Sunidhi Chauhan, Rana Mazumdar, Once Upon a Time in Mumbaai)

Movie/Album: वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, राणा मजूमदार

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में...

दो दिल दोनो जवां, आँखों का है ये बयाँ
दोनों के दरमियाँ, कोई भी हो ना यहाँ
पर्दा पर्दा हाँ, पर्दा पर्दा हाँ
अपनों से कैसा पर्दा
मोनिका ओ माय डार्लिंग
मोनिका ओ माय डार्लिंग

दिलबर की, फ़ितरत में, धोखा भी है और चाहत भी
जाँ जाए, तो जाए, सोचूँ क्यूँ जब मैंने उलफत की
जाए भी तो कहाँ, दुश्मन है सारा जहां
जिसपे भी हो गुमाँ, कहना तू उसका यहाँ
पर्दा पर्दा हाँ पर्दा...

हलचल सी, हर पल है, बेदाग़ अपनी जवानी है
बेकल मैं, बेकल तू, बेदर्द दिल की कहानी है
उठता दिल से धुआँ, ये दिल है तेरा पता
आजा रह ले यहाँ, जाएगा अब तू कहाँ
पर्दा पर्दा हाँ पर्दा...
मोनिका ओ माय डार्लिंग
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...