ऐ दिल दिल की दुनिया में - Ae Dil Dil Ki Duniya Mein (Sneha Pant, K.K., Yaadein)

Movie/Album: यादें (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: स्नेहा पंत, के.के., उदित नारायण

ऐ दिल दिल की दुनिया में
ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है
अंदर कोई रोता है
ऐ दिल कोई पहचाना नहीं
किसी ने ये माना नहीं
किसी ने ये जाना नहीं
किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा है कहाँ
ऐ दिल दिल की...

तूने मुझसे वफ़ा नहीं की
तुझको कैसे वफ़ा मिलेगी
तूने मुझको दर्द दिया है
तुझको कैसे दवा मिलेगी
सीने में उठते हैं अरमान ऐसे
दरिया में आते हैं तूफ़ान जैसे
कभी-कभी ख़ुद ही माझी
कश्ती को डुबोता है
ऐ दिल दिल की...

काँटें चुन कर तेरा दामन
फूलों से मैं भर जाऊँगा
इससे बड़ी सज़ा क्या होगी
माफ़ तुझे मैं कर जाऊँगा
होगी किसी को पहचान कैसे
प्यार में होते हैं कुरबान कैसे
हमको ये मालूम ना था
प्यार भी एक समझौता है
ऐ दिल दिल की...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...