बदला - Badla (Amit Trivedi, Divine, Blackmail)

Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी, डिवाईन

किसका फ़ायदा किसका लॉस
सिक्का ले के कर ले टॉस
कुत्ती चीज़ है दुनिया फिर तू
क्यों बनता है सेंटा क्लॉज़
इसका भजिया तेरा सॉस
क्रॉस पे कर दे डबल क्रॉस
कुत्ती चीज़ है दुनिया इससे
लेना तो बनता है बॉस
लेना तो बनता है बॉस
लेना तो बनता है बॉस
बदला...

ज़िंदगी जो तेरी मारती
पतलून को उतारती
बजाती ये सितार सी
कहानी विविध भारती
बदले की भुलैया में
जब पानी तेरी नैया में
शैतान भी दिखता सैंया में
बचने का एक ज़रिया है
इसकी टोपी उसके सर
इसकी खुशी उसका डर
सबकी छोड़ तू अपनी कर
अपनी लाइफ है अपने पर
ज़िंदगी तो मारेगी ही
छे फुट अंदर डालेगी ही
तेरी फाड़ेगी ही, तैयार रह
दुनियादारी का चकरा
क्या समझेगा अगला
चमकता है कौवा
और मैना है बगला
पैसा ही तगड़ा
भेजे में जकड़ा
ये जंगल है ख़तरा
जो छोड़ा वो पकड़ा

अब मत बन तू लालची
क्या कीमत आटे दाल की
बुद्धि है कमाल की
जो मगझ से निकाल दी
चीटर आगे पीछे जैसे तीतर
दिखने में ये सज्जन
पर दुर्जन होते भीतर
कर दे सबका हाल बुरा
अंदर ले ले माल पूरा
डाल छुरा

ये ज़िंदगी की नयी रीत
अपनों को करो चीट
अपनों को करो बीट
बदले से मिली जीत
गेम ऑन बेबी
आ गेम ऑन
बदला

किसका फायदा किसका लॉस...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...