हीरिए - Heeriye (Neha Bhasin, Deep Money, Race 3)

Movie/Album: रेस 3 (2018)
Music By: मीत ब्रोस, अंजान
Lyrics By: कुमार
Performed By: दीप मनी, नेहा भसीन

अखियाँ ते छाया रंग
तेरे ही ख़याल दा
दूजा कोई वेखेया ना
मैं तेरे नाल दा
अखियाँ ते छाया...

हीरिए, हीरिए नी नशा तेरा कर के
ना पूछ हमें क्या हो गया
ना पूछ हमें क्या हो गया
हीरिए नी नशा तेरा कर के
के रांझा ये तबाह हो गया
यू ब्लो माइ माइंड
के रांझा ये तबाह हो गया
यू ब्लो माइ माइंड
हीरिए नी नशा तेरा कर के
ना पूछ हूमें क्या हो गया
यू ब्लो माइ माइंड
के रांझा ये तबाह हो गया

आइ हैव बिन थिंकिंग अबाउट यू
आइ हैव बिन थिंकिंग अबाउट यू

तेरे ही सुरूर में, डूबा डूबा रहता हूँ
तेरा ही कसूर है ये, बार बार कहता हूँ
इक तेरा नाम रहे मेरी ज़ुबान पे
जैसे चाँद रहता है उस आसमान पे
हीरिए, हीरिए नी तुझपे ही मर के
ना पूछ हमें क्या हो गया...

तुझसे ही दिन शुरू, तुझसे ही रात है
मिले ना किताबों में जो, तुझमें वो बात है
तूने ही तो चोरी चोरी मुझको चुराया वे
नींदों को पतंग किया रातों को जगाया वे
हीरिए, हीरिए तेरी आँखों में उतर के
ना पूछ हमें क्या हो गया
ना पूछ हमें क्या हो गया
हीरिए नी नशा तेरा करके
कर के कर के, कट इट कट इट, कर के
के राँझा ये तबाह...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...