पार्टी चले ऑन - Party Chale On (Mika Singh, Iulia Vantur, Race 3)

Movie/Album: रेस 3 (2018)
Music By: विक्की-हार्दिक
Lyrics By: हार्दिक आचार्य
Performed By: मीका सिंह, यूलिया वंतूर

वीकेंड की पार्टियाँ हो रही हैं
एक मैं और तू, साथ में हैं
और हाथ में है टैटू
ब्लिंग ब्लिंग करती ये लाइट्स
और सूपर फन की नाइट
होना है जो हो जाने दो
आज पूरा है अपना राइट
बस पार्टी चले ऑन एन ऑन एन ऑन
बस पार्टी चले...

हो टिमटिमाते, हैं सितारे, इनमें खो जा तू
जगमगाते है नज़ारे, पास आजा तू
है जो हल्का सा नशा, स्लोली स्लोली हो रहा
अभी अभी मैंने छुआ, तब जा के यकीं हुआ
ली है बूज़ हमने स्लाइट, सब लग रहा है ब्राइट
होना है जो...

कम ऑन
एवरीबॉडी पार्टी हार्ड
नाचेंगे हम सारी रात
पी के हो जाओ टल्ली आज
मान लो यारों मेरी बात
शॉट्स पे शॉट्स लगाएँगे
हम पीयेंगे पिलाएँगे
लेट्स गो बेबी ऑन द फ्लोर
लेट मी लव मोर एंड मोर

हो छा रहा इन हवाओं में है, लव तेरा चारों ओर
कैसा जादू, है ये तेरा, जो खींचे तेरी ओर
थोड़ी सी दिल को जो दी है इजाज़त, तो दिल गया
कोई ना कोई कनेक्शन है जो, तू मिल गया
हम साथ में हैं टुनाइट, एव्री थिंग इज़ गॉना बी ऑलराइट
होना है जो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...