आओ कभी हवेली पे - Aao Kabhi Haveli Pe (Badshah, Nikhita Gandhi, Stree)

Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, निकिता गाँधी

आओ, आओ ना बेब
आओ, आओ

बस ये बता दे
काहे दिखाए टैंटरम
तू जो बोले तो
तेरे पीछे मजनू हो जाऊँ
कहने में आती है
हमको थोड़ी सी शरम
बट तेरी गोदी का
पिल्लो बना के सो जाऊँ

हाँ कहते आए हम
तो फरवरी से
निकलो कभी
डार्लिंग चंदेरी से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आओ कभी हवेली पे
आए हाए आ गया
आओ कभी हवेली पे

अरे सोते सोते भूख लगी
खा ले बेबी मूँगफली
मूँगफली में दाना नहीं
किसी को कुछ भी बताना नहीं
जो बोलेगी कर दूँगा
पर करना सब चुपचाप है
दिल-विल तेरा चुराना नहीं
क्योंकि चोरी करना पाप है
पाप है
तेरा यार सभी का बाप है

आज रात का डांस कोड है
लाल चोली में आँख मिचोली
बन जाऊँ मैं अनुष्का
और तू बन जाए कोहली
पर लगना तू लिट ऐफ तू
बन ठन आजा एसैप तू
डोलो अकेले नहीं
तुम यार दोस्त के साथ पधारो
आई गॉट माई सखियाँ
है प्लान हज़ारों तुम रात सँवारो
पर लगना तू...

सेट्टिंग है सीधी तेरी सहेली से
झुमका मँगवाया हमने बरेली से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आ गया, देखो ना आ गया
आ गया, देखो ना आ गया
आओ कभी हवेली पे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...