बाबा थीम - Baba Theme (Revant Shergill, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

Movie/Album: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
Music By: सिद्धार्थ पंडित
Lyrics By: रेवन्त शेरगिल
Performed By: रेवन्त शेरगिल

जाली-जाली इस धंधे में
कौन बना बकरा
खाली-खाली बंदूकों में
भर दे तू जिगरा
बारी-बारी तेरी बारी
चल बे दाँव लगा
हो इस धंधे का यही सिकंदर
तू इसका मोहरा

दुआ सलाम कमाया है मैंने
हाँ ये मुकाम बनाया है मैंने
बड़े-बड़ों को रुलाया है मैंने
खेल ये जिगरे का
देखो देखो देखो देखो...
ही इज़ द बाबा
ही इज़ द बाबा
ही इज़ द बाबा
ले आया तेरा बाप
तेरा करेगा रे, करेगा रे
भरना पड़ेगा रे, पड़ेगा रे
तेरा करेगा रे, करेगा हिसाब
ले आया तेरा बाप

क्या माँगता है
क्या, हाँ बोल बोल

छोटे किस्मत पे भरोसा है ना
(क्या) भेजा है खराब
फिर भी टेबल पे परोसा है ना
घोड़ा तुझे धोखा दे, तो लोचा है ना
(बोल) टेंशन मे लगता है, तू सोता है ना
लालच की आदत गंदी
बंदूक की नल्ली ठंडी है
मौत से दोस्ती ना कर
यमराज बड़ा घमंडी है
खेल में ही ख़ौफ़ है
डर का बटन ऑफ है
मौत का दरवाज़ा
बारी-बारी करते नॉक है
रिवॉल्वर को खोपड़ी पे डालकर सवाल कर
जान से बचेगा तो साल भर बवाल कर
साया भी खराब
देखो आया है नक़ाब में
जो भी पाया जो भी खोया
उड़ाया शराब में
धुआँ हटा
देख कितना दम मेरी बात में
मौत की सज़ा छोटी
तू कम में ही काट ले
मेरा पैसा तेरा भेजा
उड़ेगा रुबाब में
झुक के प्रणाम कर
आया तेरा बाप है

दुआ सलाम कमाया है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...