हार्टक्वेक - Heartquake (Papon, Karwaan)

Movie/Album: कारवाँ (2018)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: आकर्ष खुराना
Performed By: पैपॉन

ऐ मोहतरमा, यूँ ना शर्मा
मैं आशिक़ हूँ, कोई क्रीप नहीं
ऐ हुस्न परी, यू डोंट वरी
मेरी शायरी भी ज़्यादा डीप नहीं
तुझे जो देखा कायनात हिला
मानो जैसे यहाँ हार्टक्वेक हुआ
सब रुक सा गया, वक़्त थम सा गया
हाइवे पे सडन्ली जैसे ब्रेक हुआ

सुनो ना दिल का ये कहना
तेरे मेरा कनेक्शन तो है ना
यू नो ना, संग है रहना
क्योंकि तुम मेरी रूह का हो गहना
कितनी लव्ली ये रात
तुम जो हो मेरे साथ
बन गया इश्क़ का कारवाँ
जबसे देखा ये मुझे क्या हुआ
मानो जैसे यहाँ हार्टक्वेक हुआ...

माशा अल्लाह, ये समाँ
शुक्रिया, ऐ खुदा
अब जो टुगेदर हैं हम
फ़ॉरएवर भी कम
मेरी लाइफ की तू वजह
जबसे देखा, ये मुझे क्या हुआ
उफ भयानक सा ये हार्टक्वेक हुआ
सब रुक सा गया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...